No student devices needed. Know more
11 questions
प्रधानमंत्री आवास पांचवी मंजिल पर स्थित है-वाक्य में कौन सा विशेषण है
गुणवाचक
सार्वनामिक
निश्चित संख्यावाचक
परिमाणवाचक
निम्न में से अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण का उदाहरण नहीं है I
'महीनों' बाद उसका दत्तक पुत्र घर लौटा
उसके पास मुझसे 'दुगुना' धन है
वह अब तक 'अनेक' निबंध लिख चुका है
शादी समारोह में सौएक व्यक्ति सम्मिलित होते
'दसेक किलो चीनी खरीद कर लाना'- वाक्य में कौन सा विशेषण है I
निश्चित संख्यावाचक विशेषण
अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण
निश्चित परिमाणवाचक विशेषण
अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण
निम्न में से कौन सा एक गुणवाचक विशेषण का उदाहरण नहीं है I
गुलाबी
थोड़ा
झूठा
वृत्ताकार
'भूगोल' शब्द से विशेषण बनाइए I
भौगोलिक
भौगोल
भूगोलीय
भूगोलिक
जिसकी विशेषता बतलाई जाए उसे कहते हैं I
विशेषण
प्रविशेषण
क्रिया विशेषण
विशेष्य
दुष्ट आदमी तुम्हें मर जाना चाहिए- वाक्य में विशेषण है I
गुणवाचक विशेषण
संकेतवाचक विशेषण
संख्यावाचक विशेषण
परिमाणवाचक विशेषण
निश्चित संख्यावाचक विशेषणअनिश्चित संख्यावाचक विशेषणनिश्चित परिमाणवाचक विशेषणअनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण I
निश्चित संख्यावाचक विशेषण
अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण
निश्चित परिमाणवाचक विशेषण
अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण
विशेषण की उत्तरअवस्था नहीं होगी यदि-
विशेषण शब्द में 'तर' प्रत्यय लगा हो
वाक्य में दो व्यक्तियों,वस्तुओं या स्थानों के मध्य तुलना हो
वाक्य में 'से या में' चिन्ह् लगा हो
वाक्य में विशेषण शब्द के साथ 'तम' प्रत्यय लगा हो
'भाषण' के लिए उपयुक्त विशेषण होगा I
कड़क
तेजस्वी
ओजस्वी
तूफानी
how was this quiz ??
was it very easy, easy, ok, hard or very hard
Explore all questions with a free account