No student devices needed. Know more
15 questions
मैं सबसे छोटी होऊँ’ कविता किसके द्वारा लिखी गई है?
भगवत शरण उपाध्याय
सुमित्रानंदन पंत
विष्णु प्रभाकर
सबसे छोटी होने की कामना क्यों की गई है?
अपनी जिम्मेदारियाँ न सँभालने के लिए।
सदा माँ के साथ रहने के लिए
डर से बचने के लिए
बच्ची किसके साथ रहने के लिए बड़ी नहीं होना चाहती?
माँ
पिता
दादा-दादी
माँ के आँचल की छाया में बच्ची कैसा महसूस करती है?
निर्भय
उदास
भयभीत
बालिका क्या नहीं छोड़ना चाहती?
माँ का आँचल
माँ का हाथ
माँ का साथ
कविता में बच्ची क्या चाहती है ?
सबसे छोटी होना
खिलौने
मिठाइयाँ
कविता में 'कर' शब्द का क्या मतलब है ?
पैर
आँख
हाथ
'निर्भय' शब्द का क्या मतलब होता है ?
बिना भोजन के
बिना पानी के
बिना डर के
मैं सबसे छोटी होऊँ तेरी ...... में सोऊँ l
अंचल
गोदी
बिस्तर
'गात' शब्द क्या अर्थ है ?
हाथ
प्रेम
शरीर
थमा खिलौने, नहीं सुनाती
हमें सुखद परियों की ......... l
सात
बात
रात
बच्ची हमेशा बड़ी ही रहना चाहती है l
सही
गलत
3. मैं तुम्हारी गोदी में ---------- करूंगी ।
आनंद
सोया
4.मैं किसी भी ----------- में तुमसे दूर नहीं होना चाहती हूं .
स्थिति
कमरा
5. मैं तुम्हारे आंचल की छाया में निडर होकर ----------- देखना चाहती हूं ।
सूर्योदय
चंद्रोदय
Explore all questions with a free account