No student devices needed. Know more
15 questions
परशुराम किस कुल के शत्रु हैं?
ब्राह्मण
वैश्य
क्षत्रिय
इनमें से कोई नहीं
परशुराम पृथ्वी जीतकर किसे दान कर चुके हैं?
माता-पिता को
गुरू को
राजाओं को
ब्राह्मणों को
किसके वश में आकर लक्ष्मण के मुँह से होशपूर्वक वचन नहीं निकल रहे हैं?
प्रेम
मोह
लोभ
काल
शिवजी का धनुष तोड़ने वाले को परशुराम क्या समझते हैं?
शत्रु
मित्र
भाई
पड़ोसी
सहस्रबाहु की भुजाओं को किसने काट डाला था?
लक्ष्मण ने
परशुराम ने
विष्णु ने
शिव ने
राम लक्ष्मण परशुराम संवाद कविता किस ग्रंथ से लिया गया है
रामायण
रामचरितमानस
महाभारत
गीता
राम लक्ष्मण परशुराम संवाद पाठ किस भाषा में लिखा गया है ?
बृज भाषा
संस्कृत
अवधी
हिंदी
राम लक्ष्मण परशुराम संवाद मे किन रसों का प्रयोग किया गया है?
शांति एवं करुण रस
करुण रस
वीर रस
वीर एवं रौद्र रस
लक्ष्मण के अनुसार परशुराम के वचन किसके समान कठोर हैं ?
वज्र के समान
पत्थर के समान
लोहे की सामान
कांच के समान
किसके वचन परशुराम की क्रोध रूपी अग्नि में आहुति के समान कार्य कर रहे थे?
लक्ष्मण के
विश्वामित्र के
राम के
सभी के
"रघुकुल के सूर्य" किसको कहI है ?
राम को
शिव को
परशुराम को
लक्ष्मण को
राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद में कौनसी शैली का उपयोग किया है ?
विवरात्मक
मूल्यांकन
चित्रात्मक
संवादात्मक
"भ्र्गुकुलकेतु" में कौन सा अलंकार है ?
अनुप्रास
यमक
श्लेष
रूपक
"पुनि पुनि" यहाँ कौन सा अलंकार है?
उपमा
रूपक
पुनरुक्ति
अनुप्रास
"सो जनु हमरेहि माथें काढ़ा।"
कौन सा अलंकार है?
अनुप्रास
यमक
अतिश्योक्ति
उत्प्रेक्षा
Explore all questions with a free account