No student devices needed. Know more
10 questions
जीवनलाल हैं -
एक शिक्षक
एक व्यापारी
एक जमींदार
एक गँवार
प्रमोद की उम्र है -
छब्बीस वर्ष
तेईस वर्ष
उन्नीस वर्ष
बाईस वर्ष
तेईस वर्ष
मैंने उसकी दशा का ठेका नहीं लिया -किसने , किससे कहा ?
प्रमोद ने जीवनलाल से कहा
कमला ने प्रमोद से कहा
प्रमोद ने कमला से कहा
जीवनलाल ने प्रमोद से कहा
जीवनलाल दहेज़ प्रथा के विरोधी हैं -
यह कथन सत्य है
यह कथन असत्य है
कुछ कह नहीं सकते
तीनों सही है
हर लड़की सपना देखती है पहला सावन -
ससुराल में बिताए
सखी -सहेलियों के साथ बिताए
विदेश जाकर बिताए
मेला देखने जाए
मरहम का अर्थ यहाँ है -
पैसे से
दवाई से
चोट से
दाम से
बाल धूप में सफ़ेद होना का अर्थ है -
क्रोधित होना
अनुभवी होना
घुंघराले बाल
बाल का पूरी तरह सफ़ेद होना
तो वह क्या कर लेता ? कथन के वक्ता हैं -
प्रमोद
राजेश्वरी
जीवनलाल
कमला
गौना कहते हैं -
शादी के बाद दुल्हन की दूसरी विदाई
शादी के दिन विदाई
शादी के एक साल बाद विदाई
ससुराल में रहना
विदा तभी होगी जब -------नकद हाथ पर रखोगे |
चार हजार
पाँच हजार
सात हजार
आठ हजार
Explore all questions with a free account