No student devices needed. Know more
14 questions
1. नाटेपन को कैसे नापा जाता है?
(A) वज़न के अनुसार लंबाई
(B) उम्र के अनुसार लंबाई
(C) परिवार के लम्बाई को देखते हुए लम्बाई
(D) उपर्युक्त सभी
2. दुबलेपन को कैसे नापते हैं?
(A) वज़न नाप के
(B) उमर के अनुसार वज़न नाप के
(C) लम्बाई के अनुसार वज़न नाप के
(D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
3. लम्बाई कब और कितने अंतराल पर नापना चाहिए?
(A) ऐक साल का होने तक हर 6 माह में ऐक बार
(B) हर महीने नापना चाहिए
(C) ऐक साल का होने तक हर 3 माह में ऐक बार
(D) ऐक साल से दो साल तक होने पे 6 माह में ऐक बार
(E) उपर्युक्त C एवं D
4. नाटेपन के क्या मुख्य कारण हैं?
(A) सही स्तनपान ना करना
(B) सही अन्नप्रशन नहीं होना
(C) बार बारबीमार पड़ना
(D) सही एवं पर्याप्त खाना नहीं मिलना
(E) उपर्युक्त C एवं D
5. क्या दुबलेपन के वजह से संक्रमण से लड़ने की क्षमता नहीं रहती?
(A) नहीं
(B) हाँ
6. “दुबलेपन में बच्चे को चिकित्सक़ीये सलाह और इलाज की आवश्यकता नहीं होती है “
क्या उपर्युक्त दिया गया वाक्य सही है ?
(A) हाँ
(B) नहीं
7. ग्रोथ चार्ट में कुपोषित एवं गंभीर कुपोषित बच्चों का वजन कौनसे रंग के अंदर आता है?
(A) पीला, लाल
(B) लाल, पीला
(C) हरा, पीला
(D) हरा, लाल
8. NFHS-4 के अनुसार हमारे जिले में 5 वर्ष से कम उम्र के कितने बच्चे गंभीर रूप से दुबले हैं?
(A) 10.9%
(B) 15.2%
(C) 18.1%
(D) 7.6%
9. NFHS-4 के अनुसार हमारे जिले में 5 वर्ष से कम उम्र के कितने बच्चे नाटे हैं?
(A) 35%
(B) 45%
(C) 30%
(D) 25%
10. दुबले बच्चे का वजन बढ़ाने में कैसे मदद करे?
(A) खाने में विविधता सुनिश्चित करे
(B) अधिक वसा खिलाए
(C) 2 साल तक लगातार स्तनपान जारी रखे
(D) उपर्युक्त सभी
11. NRC की Full Form क्या है?
(A) National Research Council
(B) Nutrition Rehabilitation Center
(C) National Resource Center
(D) Nutrition Resource Center
12. दुबलेपन के क्या कारण रहे होंगे?
(A) सही स्तनपान ना करना
(B) हाल ही में हुए बड़ी बीमारियां, जैसे कि तब, खसरा इत्यादि
(C) सभी गंभीर बीमारियां, जैसे कि हृदय रोग, कैंसर इत्यादि
(D) सामाजिक परिस्थितियों के कारण, जैसे कि गरीबी, लिंग भेदभाव इत्यादि।
(E) उपर्युक्त B, C एवं D
13. "जितना दुबलापन अधिक होगा, मृत्यु होने की संभावना उतनी ही कम होंगे"
क्या उपर्युक्त दिया गया वाक्य सही है ?
(A) नहीं
(B) हाँ
14. Infantometer का इस्तेमाल किस चीज के लिए किया जाता है?
(A) 2 साल तक के बच्चे की लंबाई नापने के लिए
(B) 5 साल से बड़े बच्चो की लंबाई नापने के लिए
(C) 2 साल तक के बच्चे का वजन नापने के लिए
(D) 5 साल से बड़े बच्चो का वजन नापने के लिए
Explore all questions with a free account