No student devices needed. Know more
35 questions
संज्ञा के कितने भेद होते हैं ?
2
5
3
6
अंग्रेजी व्याकरण के प्रभाव से संज्ञा के कितने भेद जोड़े गए हैं ?
3
4
2
1
राम खाना खा रहा है ।
यहाँ पर 'राम' कौन से संज्ञा के अंतर्गत है ?
भाववाचक
व्यक्तिवाचक
जातिवाचक
समूहवाचक
सही वर्तनी वाले शब्द को छाँटिए ।
अविष्कार
आविष्कार
आविश्कार
अबिश्कर
'लेख' शब्द का समानार्थी शब्द लिखिए ।
पर्वत
किस्मत
लिखना
पढ़ना
'सच' शब्द का विलोम शब्द लिखिए ।
मिथ्या
गलत
झूठ
असच
गलत विलोम जोड़ा कौन सा है ?
एक - दो
अपने - पराए
दुख - सुख
सत्य - असत्य
'क' वर्ग का तीसरा वर्ण कौन सा है ?
थ
न
प
ग
'चन्दा' शब्द में आधा वर्ण कौन सा है ?
च
न
द
अ
'द' वर्ण किस वर्ग के अंतर्गत है ?
त वर्ग
क वर्ग
च वर्ग
प वर्ग
'पंचम' शब्द के पंचम वर्ण प्रयोग वाले शब्द कौन सा है ?
पञ्चम
पँचम
पमचं
पन्चम
चंद्रबिंदु को व्याकरणिक भाषा में क्या कहते हैं ?
नुक़्ता
अनुस्वार
अनुनासिक
बिंदु
अनुनासिक को बोलते समय आवाज कहाँ से निकलती है ?
मुँह और नाक दोनों से
मुँह से
नाक से
किसी में से नहीं
शुद्ध शब्द कौन सा है ?
संपादक
स्पंदक
सँपादक
सपादक
'कविता' शब्द का बहुवचन रूप क्या है ?
कविताएं
कवितायेँ
कविताऐं
कविताएँ
किसी भी व्यक्ति, वस्तु, जाति या भाव के नाम को क्या कहते हैं ?
सर्वनाम
संज्ञा
विशेषण
क्रिया
व्यक्तिवाचक संज्ञा छाँटिए - रवि ने छोटे बालक को डूबने से बचाया ।
छोटे वालक
बचाया
रवि
उपर्युक्त सभी
जिन शब्दों से किसी भाव की सूचना मिले, उसे क्या कहते हैं ?
गुणवाचक विशेषण
व्यक्तिवाचक संज्ञा
संख्यावाचक विशेषण
भाववाचक संज्ञा
भारत महान देश है ।
इस वाक्य में जातिवाचक संज्ञा छाँटिए ।
भारत
महान
देश
कोई भी नहीं
नीम की पेड़ की ऊँचाई बहुत ज़्यादा है - इस वाक्य में भाववाचक संज्ञा छाँटिए ।
पेड़
नीम
ऊँचाई
ज़्यादा
'वीर' शब्द का भाववाचक संज्ञा छाँटिए ।
वीरता
वीरा
वीरपन
वीरभद्र
' स्त्री ' शब्द के लिंग बदलिए ।
पुरूष
मादा
लड़का
पति
मनोज ने देखा कि _____ मित्र खेल रहे थे ।
मेरा
उसने
उसे
उसके
शरबत में ____ गिर गया ।
उपयुक्त सर्वनाम शब्द लगाइए
कोई
क्या
क्यों
कुछ
सर्वनाम के कितने भेद हैं ?
5
7
4
6
अपने लिए प्रयुक्त होने वाले सर्वनाम शब्द को क्या कहते हैं ?
प्रश्नवाचक
संबंधवाचक
निजवाचक
निश्चयवचक
प्रश्न पूछने के लिए प्रयुक्त होने वाले सर्वनाम शब्द को क्या कहते हैं ?
पुरुषवाचक सर्वनाम
निजवाचक सर्वनाम
प्रश्नवाचक सर्वनाम
संबंधवाचक सर्वनाम
यह काम में अपने -आप कर लूँगा ।
इस वाक्य में ' अपने आप ' कौन सा सर्वनाम है ?
पुरुषवाचक सर्वनाम
व्यक्तिवाचक संज्ञा
जातिवाचक संज्ञा
निजवाचक सर्वनाम
जिसकी लाठी ______ भैंस ।
उपयुक्त सर्वनाम लगाइए ।
मेरी
तुम्हारी
उनकी
उसकी
आपने क्या भेजा है ?
क्या - कौन सा सर्वनाम है ?
पुरुषवाचक सर्वनाम
प्रश्नवाचक सर्वनाम
निश्चयवचक सर्वनाम
निजवाचक सर्वनाम
शुद्ध शब्द कौन सा है ?
परतु
परंतु
पंरन्तु
परंतू
जो शब्द संज्ञा शब्द के स्थान पर आते हैं, उसे क्या कहते हैं ?
संज्ञा
विशेषण
क्रिया
सर्वनाम
जो सर्वनाम किसी दूसरे सर्वनाम से सम्बन्ध बताए , उसे क्या कहा जाता है ?
संबंधवाचक सर्वनाम
पुरुषवाचक सर्वनाम
निश्चयवचक सर्वनाम
निजवाचक सर्वनाम
मधु ने कहा कि ____ कल सहर जाएगी ।
वह
वो
मैं
मधु
जैसा करोगे, वैसा भरोगे ।
उपर्युक्त वाक्य में जैसा- वैसा कौन से सर्वनाम के अंतर्गत है ?
पुरुषवाचक सर्वनाम
निश्चयवचक सर्वनाम
निजवाचक सर्वनाम
संबंधवाचक सर्वनाम
Explore all questions with a free account