No student devices needed. Know more
16 questions
निम्नलिखित गैसों में कौन ओजोन परत में ओजोन को नष्ट करने में सहायक नहीं है ? (M.P. 2020 )
Which of the following gases is not helpful in destroying ozone in the ozone layer?
NO
NO2
CFC
CO2
निम्नलिखित कौन-सी गैस पृथ्वी की सतह से विकिरित दीर्घ तरंगलम्बाई वाली इन्फ्रारेड किरणों
को अवशोषित करती है ? (M.P. 2019)
N2
O2
CH4
He
निम्नलिखित में से कौन जीवाश्म ईंधन नहीं है ?
बायोगैस
पेट्रोल
डीजल
कोयला
निम्नलिखित में कौन ग्रीन हाउस गैस नहीं है ?
(M.P. 2017)
ऑक्सीजन
क्लोरोफ्लोरो कार्बन (CFC)
मिथेन
CO2
निम्न में से किस ग्रीन हाउस गैस का वैश्विक उष्णता के प्रति सबसे अधिक योगदान है ?
(M.P.2018)
N2O
CO2
CH4
H2O
किस गैस का उष्मीय मान सबसे अधिक होता है ?
बायो गैस
मिथेन गैस
हाइड्रोजन गैस
कोयला गैस
निम्नलिखित में से कौन-सी गैस ओजोन परत को क्षति नहीं पहुंचाती है ?
क्लोरिन
क्लोरोफ्लोरो कार्बन (CFC)
नाइट्रोजन डाई आक्साइड
हाइड्रोजन
वायुमण्डल की किस परत में वर्षा आँधी, तूफान, वज्रपात आदि प्राकृतिक घटनाएँ होती हैं ?
क्षोभ मण्डल या घन मण्डल ( Troposphere)
शान्त मण्डल या समताप मण्डल (Statosphere)
मध्यमण्डल (Mesosphere)
आयन मण्डल या ताप मण्डल (Inosphere)
पवन ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है।
एरो जेनरेटर से
पवन चक्की से
(c) एरो मीटर से
इनमें से किसी से नहीं
वायुमण्डल की किस परत में जेट विमान उड़ते हैं?
क्षोभ मण्डल (Troposphere)
शान्त मण्डल (Statosphere)
मध्य मण्डल (Mesosphere) (d)
आयन मण्डल (lonosphere)
वायुमण्डल की ओजोन परत द्वारा अवशोषित किरणें हैं।
अल्फा किरण
बीटा किरण
गामा किरण
d) UV प्रकाश
सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने वाली युक्ति को कहते हैं ।
सौर सेल
सौर पैनेल
सोलर हीटर
सोलर कुकर
जैव-ईंधन का एक उदाहरण है ।
कोयला
गोबर
डीजल
गोबर
निम्नलिखित में कौन बायो गैस का अवयव है ?
L.P.G.
C.F.C.
आक्सीजन
मिथेन
वायुमण्डल की किस परत का तापक्रम सबसे अधिक तथा सबसे कम होता है ?
क्षोभ मण्डल या घन मंडल तथा
समताप मण्डल
आयन मण्डल या ताप मण्डल तथा
बहिर्मण्डल
शान्त मण्डल या समताप मण्डल तथा
मध्य मण्डल
आयन मण्डल या ताप मण्डल तथा
मध्य मण्डल
बायो गैस में नहीं रहता है :
(b)
नाइट्रोजन
(c)
कार्बन डाइ आक्साइड (b)
नाइट्रोजन
(d)
हाइड्रोजन
Explore all questions with a free account