No student devices needed. Know more
10 questions
उचित अविकारी शब्द भरिए - एक वन------साधु रहता था।
में
पर
के निकट
और
क्रिया-विशेषण के चार भेद हैं-
कालवाचक
स्थानवाचक
रीतिवाचक
परिमाणवाचक
कालवाचक
संख्यावाचक
गुणवाचक
परिमाणवाचक
स्थानवाचक
संबंधवाचक
रीतिवाचक
निश्चयवाचक
उचित अविकारी शब्द भरिए -
------------बहुत दर्द हो रहा है ।
हाय
छी
वाह
ओह
उचित अविकारी शब्द भरिए -
सीता के घर ------------एक तालाब है ।उस तालाब में कई मछलियाँ ---------मगरमच्छ हैं। एक सीता ने सोचा -------वह अपनी माँ ----------कमल के फूल लेने के लिए तालाब पर जाएगी । सीता शाम को वहाँ गई ------------तालाब में एक भी कमल नहीं खिला था ।
से दूर
पर
की
के लिए
लेकिन
के किनारे
व
की
के लिए
पर
के पास
और
कि
के साथ
परंतु
सूरज निकल आया । यहाँ 'निकल आया' कौन-सी क्रिया है ?
अकर्मक
सकर्मक
किस वाक्य में 'को' का प्रयोग सम्प्रदान कारक के रूप में हुआ है ?
केशव ने श्यामा को अंडे नहीं दिखाए ।
भूखे को खाना दो ।
किस वाक्य में 'से' का प्रयोग अपादान कारक के रूप में हुआ है ?
रेलगाड़ी सही समय पर स्टेशन से छूटी ।
मज़दूर ने फ़ावड़े से ज़मीन खोदी ।
बच्चे शिक्षिका से डर गए ।
मिठाई दूध से बनती है ।
उचित मुहावरा भरिए -
कोई मेरे काम पर ----------------
आँच नहीं आने दे सकता
उँगली नहीं उठा सकता
आग नहीं लगा सकता
'ईर्ष्या होना' किस मुहावरे का अर्थ है ?
दाँत खट्टे करना
उँगली पर नचाना
छाती पर साँप लोटना
जान पर खेलना
कौन-सा वाक्य सही है -
मुझे एक गरम कप चाय चाहिए ।
मुझे एक चाय गरम कप चाहिए ।
मुझे एक कप चाय गरम चाहिए।
मुझे एक कप गरम चाय चाहिए ।