No student devices needed. Know more
15 questions
राहुल बाज़ार जा रहा है | इस वाक्य में जातिवाचक संज्ञा का उदाहरण है
राहुल
बाज़ार
राहुल और बाज़ार
कोई भी नहीं
गरीब बच्चे को देखकर उसके मन में दया आ गई |इस वाक्य में भाववाचक संज्ञा है -
गरीब
दया
गरीब और दया
बच्चे
राजेश और उसके पिता हुसैन सागर घुमने गए | इस वाक्य में व्यक्तिवाचक संज्ञा के उदाहरण हैं -
राजेश और पिता
हुसैन सागर और पिता
राजेश और हुसैन सागर
राजेश,पिता और हुसैन सागर
मेरी मेहनत मिट्टी में मिल गई | इस वाक्य में भाववाचक संज्ञा का उदाहरण है -
मेरी
मिट्टी
मेहनत
मिल गई
निम्न में से कौन-सा व्यक्तिवाचक संज्ञा का उदाहरण है ?
गाय
नदी
आम
यमुना
कौन-सा शब्द जातिवाचक संज्ञा नहीं है ?
जवान
बालक
सुंदर
मनुष्य
कौन-सा शब्द भाववाचक संज्ञा नहीं है ?
उतराई
चढ़ाई
मिठाई
लड़ाई
व्याकरण की दृष्टि से मोहब्बत कैसा शब्द है ?
संज्ञा
सर्वनाम
विशेषण
क्रिया
स्त्रीत्व शब्द में कौन सी संज्ञा है :
जातिवाचक
व्यक्तिवाचक
भाववाचक
द्रव्यवाचक
‘विद्वान’ विशेषण से बनी भाववाचक संज्ञा है –
विधाता
वरदान
विदुषी
विद्वता
इन शब्दों में भाववाचक संज्ञा शब्द कौन-सा है ?
पंडित
मित्रता
चलना
इच्छा
फूल कौन-सा संज्ञा शब्द है ?
समूहवाचक
जातिवाचक
व्यक्तिवाचक
भाववाचक
ईमानदारी कौन-सा संज्ञा शब्द है ?
व्यक्तिवाचक
भाववाचक
समूहवाचक
इनमें से कोई नहीं
महामना जी ने काशी हिंदू विश्व विद्यालय की स्थापना की : रेखांकित पद में संज्ञा का नाम बताइए :
व्यक्तिवाचक
द्रव्यवाचक
जातिवाचक
भाववाचक
"सोहन किसी की बुराई नहीं करता "
रेखांकित पद में संज्ञा का नाम बताइए :
जातिवाचक
भाववाचक
द्रव्यवाचक
व्यक्ति वाचक