No student devices needed. Know more
10 questions
गीता गाना गाती हैं - वाक्य में कौन सी क्रिया हैं ।
सकर्मक
अकर्मक
कर्ता
वह अपने घर गया - इसमें क्रिया क्या हैं ?
वह
गया
घर
जब किसी कार्य का करना या होना पाया जाए तो उसे कहते हैं -
सर्वनाम
क्रिया
संज्ञा
क्रिया की क्या परिभाषा है ?
जिस रूप से क्रिय के होने के समय का बोध हो, उसे क्य कहते है ?
वर्तमान काल
भूर्काल
भववष्यकाल
उपर्युक्त कोई भी नहीं
“काल" का क्या तात्पर्य है ?
समय
कल
समाप्तर्
भववष्यकाल
निमन में से सकर्मक क्रिया है?
हाथी सो रहा था
वह छत पर है
राम कार चलाता है
हाथी नहाता है
लोग रामायण पढते हैं मे कौन सी क्रिया हैं
प्रेरणार्थक
सकर्मक
अकर्मक
द्विकर्मक
जो शब्द किसी कार्य के होने या करने अथवा किसी घटना के घटने, किसी व्यक्ति या वस्तु की स्थिति आदि का बोध कराते हैं, वे क्या कहलाते हैं
काल
वचन
क्रिया
संज्ञा
काल की क्या परिभाषा है?