No student devices needed. Know more
10 questions
1.) 'राकेश तिवारी हमारे नए अध्यापक हैं' विशेषता बताइए-
राकेश तिवारी
अध्यापक
नए
हमारे
2.) विशेषण किसे कहते हैं?
संज्ञा और सर्वनाम शब्दों की विशेषता बताने वाले शब्दों को ।
संज्ञा शब्दों की विशेषता बताने वाले शब्दों को ।
सर्वनाम शब्दों की विशेषता बताने वाले शब्दों को ।
इनमें से कोई नहीं।
3.) 'वह आठवीं कक्षा में पढ़ता हैं' विशेष्य शब्द की पहचान कीजिए-
वह
पढ़ता
आठवीं
कक्षा
4.) 'मामा जी जो आम लाए वो बहुत मीठे आम हैं' इसमें प्रविशेषण बताइए-
बहुत
आम
मीठे
उपुर्यक्त सभी।
5.) गुणवाचक विशेषण को छाँटिए-
अमन पश्चिमी दिल्ली में रहता हैं।
दुकान से थोड़ी चीनी लाना।
गिलास में कम दूध बचा हैं।
A और B दोनों।
6.) 'राम अब दुगुना काम कर लेता हैं' प्रस्तुत वाक्य में कौन-सा विशेषण हैं?
गुणवाचक विशेषण
संख्यावाचक विशेषण
निश्चित संख्यावाचक विशेषण
अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण
7.) 'माँ ने थोड़े चावल पकाए हैं' प्रस्तुत वाक्य में कौन-सा विशेषण हैं?
निश्चित संख्यावाचक विशेषण
अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण
निश्चित परिमाणवाचक विशेषण
अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण
8.) 'कुछ लोग चोर हैं' विशेषण बताइए-
सार्वनामिक/संकेतवाचक विशेषण
व्यक्तिवाचक विशेषण
संख्यावाचक विशेषण
परिमाणवाचक विशेषण
9.) 'विशेषण शब्द की भी विशेषता बताने वाले शब्द को क्या कहते हैं?
विशेष्य
प्रविशेषण
विशेषण
इनमें से कोई नहीं ।
10.) 'मोहन डेढ़ लीटर दूध लाया हैं' इसमें विशेषण कौन-सा हैं?
सार्वनामिक विशेषण
अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण
निश्चित परिमाणवाचक विशेषण
अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण