10 questions
हमारे भोजन के आवश्यक घटक कहलाते हैं-
आहारीय रेशा
पोषक तत्व
आहारीय खनिज
विटामिन
हमारे शरीर की वृद्धि के लिए कौन सा घटक आवश्यक है-
कार्बोहाइड्रेट
प्रोटीन
वसा
विटामिन
आंखों के लिए कौन सा विटामिन आवश्यक है-
विटामिन A
विटामिन B
विटामिन C
विटामिन D
ऊर्जा देने वाला भोजन कहा जाता है-
कार्बोहाइड्रेट एवं वसा युक्त भोजन
विटामिन और खनिज लवण युक्त भोजन
प्रोटीन और वसा युक्त भोजन
इनमें से कोई नहीं
आंवला एवं संतरा में कौन सा विटामिन पाया जाता है-
विटामिन A
विटामिन B
विटामिन C
विटामिन D
भोजन सभी जीवो के लिए आवश्यक है क्योंकि-
यह ऊर्जा प्रदान करता है
यह शरीर की वृद्धि एवं अनुरक्षण में सहायता करता है
यह रोगों से बचाने में सहायता करता है
उपर्युक्त सभी
पालक का कौन सा भाग खाया जाता है-
जड़
तना
फूल
पत्तियां
निम्नलिखित में से कौन "खीर" का एक संघटक नहीं है-
दूध
चावल
शक्कर
नमक
अतिरिक्त कार्बोहाइड्रेट जो हमारे शरीर में जमा हो जाता है कहलाता है-
कैल्शियम
प्रोटीन
वसा
विटामिन
खनिज लवण जो हमारी हड्डियों को मजबूत रखता है-
कैल्शियम
विटामिन
प्रोटीन
वसा