No student devices needed. Know more
25 questions
संबंध कारक के लिए प्रयुक्त होने वाला चिन्ह है ?
पर
रा
के लिए
में
जिस पर क्रिया का फल पड़े उसे कौन-सा कारक कहते है ?
कर्त्ता
संबंध
कर्म
करण
हिंदी में कारक में मूलत: कितने भेद है ?
पांच
छः
सात
आठ
करण का शाब्दिक अर्थ क्या है ?
साधन
उद्देश्य
साधना
साध्य
वह पत्र लिखता है’ में कारक है ?
कर्म
अपादान
करण
सम्प्रदान
‘बालक स्कूल से कब आया’ में उचित विराम चिह्न का प्रयोग कीजिए-
|
,
?
;
उद्धरण चिह्न का प्रयोग कब किया जाता है ?
जा किसी वाक्य में उदाहरण का प्रयोग किया जाता है|
जब किसी का कथन ज्यों-का-त्यों लिखा जाता है|
जब वाक्य में प्रश्नवाचक चिह्न का प्रयोग किया गया हो|
जब वाक्य में योजक चिह्न का प्रयोग किया गया हो|
आपने अपना खेत बेच दिया – इस वाक्य में कौन सा चिन्ह उपयुक्त है ?
विस्मयादिबोधक चिन्ह
निर्देशक चिन्ह
पूर्ण विराम
अर्द्ध विराम
अरे भाई तुम बैठे बैठे क्यों रो रहे हो में उचित विराम चिन्हों से युक्त वाक्य कौन सा है ?
अरे भाई ! तुम बैठे - बैठे क्यों रो रहे हो।
अरे भाई ! तुम बैठे - बैठे क्यों रो रहे हो ?
अरे भाई तुम बैठे - बैठे क्यों रो रहे हो।
अरे भाई ! तुम बैठे - बैठे क्यों रो रहे हो
लोप निर्देश (———–) का प्रयोग कहाँ किया जाता है?
जब वाक्य विस्मयबोधक हो|
जब पूर्ण बात की पुनरुक्ति करनी हो|
जब वाक्य में निर्देश दिया गया हो|
जब वाक्य को संक्षिप्त करना हो
भूतकाल के भेद ----- होते है |
4
6
5
3
‘बच्चा खिलौनों से खेलता है’। ______काल का उदाहरण है |
सामान्य वर्तमान
संदिग्ध वर्तमान
तत्कालिक वर्तमान
पूर्ण वर्तमान
मोहन विद्यालय जा रहा है। उदाहरण है ____|
अपूर्ण वर्तमान
पूर्ण वर्तमान
अपूर्ण भूत
पूर्ण भूत
इससे वर्तमानकाल में काम के पूरा होने की संभावना रहती है उसे______ कहते हैं
सम्भाव्य वर्तमानकाल
संदिग्ध वर्तमानकाल
सामान्य वर्तमान काल
तात्कालिक वर्तमान काल
वह चलता हो। उदाहरण है -
संभाव्य वर्तमान काल का
संदिग्ध वर्तमान काल का
सामान्य वर्तमान काल का
अपूर्ण वर्तमान काल का
राधा ने डांस किया।उदाहरण है -
संभाव्य भूतकाल का
सामान्य भूतकाल का
हेतुहेतुमद भूतकाल का
भूतकाल का
जहाँ भूतकाल में किसी कार्य के न हो सकने का वर्णन कारण के साथ दो वाक्यों में दिया गया हो, वहाँ_____ होता है।
हेतुहेतुमद् भूतकाल
सामान्य भूतकाल
संदिग्ध भूतकाल
आसन्न भूतकाल
महेश मेहनत करता तो सफल हो जाता। काल पहचानिए
हेतुहेतुमद् भूतकाल
आसन्न भूतकाल
संदिग्ध भूतकाल
पूर्ण भूतकाल
मैं अभी आगरा से आया हूँ। वाक्य में भूतकाल है -
पूर्ण भूतकाल
आसन्न भूतकाल
हेतुहेतुमद् भूत
संदिग्ध भूतकाल
भविष्य काल के कितने भेद होते है ?
दो
तीन
छः
पाँच
बच्चे कैरम खेलेंगे। उदाहरण है -
सामान्य भविष्यत काल
सम्भाव्य भविष्यत काल
हेतुहेतुमद्भविष्य भविष्यत काल
भविष्यत काल
शायद चोर पकड़ा जायेगा। उदाहरण है -
सामान्य भविष्यत काल
सम्भाव्य भविष्यत काल
हेतुहेतुमद्भविष्य भविष्यत काल
आसन्न भविष्यत काल
कौनसा भेद भविष्यत काल का नहीं है ?
सामान्य भविष्यत काल
सम्भाव्य भविष्यत काल
हेतुहेतुमद्भविष्य भविष्यत काल
आसन्न भविष्यत काल
यदि छुट्टियाँ होंगी तो मैं आगरा जाउँगा। उदाहरण है -
हेतुहेतुमद्भविष्य भविष्यत काल
हेतुहेतुमद् भूतकाल
सामान्य भूतकाल
सामान्य भविष्यकाल
क्रिया के जिस रूप से एक कार्य का पूरा होना दूसरी आने वाले समय की क्रिया पर निर्भर हो उसे
_____ कहते है।
हेतुहेतुमद्भविष्यकाल
हेतुहेतुमद् भूत
अपूर्ण भूतकाल
संदिग्ध भूतकाल