No student devices needed. Know more
50 questions
छत्तीसगढ़ का कौन-सा नेशनल पार्क प्रोजेक्ट टाइगर के अन्तर्गत है ?
इन्द्रावती
कांकेर घाटी
कुटरू
गुरु घासीदास
छत्तीसगढ़ कोरबा जिले में देश के प्रथम एल्युमिनियम संयत्र कब स्थापित किया गया था ?
27 नवम्बर, 1965
23 फरवरी, 1960
15 दिसम्बर, 1972
27 जनवरी, 1965
छत्तीसगढ़ में महाराजा अग्रसेन सम्मान किससे सम्बन्धित है ?
पर्यावरण के क्षेत्र में
पत्रकारिता के क्षेत्र में
सामाजिक समरसता के क्षेत्र में
सहकारिता के क्षेत्र में
छत्तीसगढ़ राज्य की औसत वार्षिक वर्षा कितनी है ?
1425-1450 मिमी.
1300-1325 मिमी.
1390-1400 मिमी.
1400-1425 मिमी.
छत्तीसगढ़ में गांवों विद्युत की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कौनसी योजना प्रारम्भ की गई है ?
गाहिरा गुरु योजना
अटल ज्योति योजना
एकलव्य योजना
कुटीर ज्योति योजना
छत्तीसगढ़ की हसदो घाटी विख्यात है ?
कोयला खदानों के लिए
बॉक्साइट खदानों के लिए
डोलोमाइट खदानों के लिए
लौह-अयस्क खदानों के लिए
छत्तीसगढ़ क्षेत्र में शीतकालीन वर्षा मुख्यतः निम्नलिखित एक से होती है ?
द. प. मानसून से
पश्चिमी मानसून से
लौटते हुए मानसून से
द. पू. मानसून से
छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक क्षेत्रों का विस्तार है ?
कड़प्पा ट्रेप का
अवर्गीकृत खेरदार चट्टानों का
धारवाड़ क्षेत्रों का
दक्कन ट्रेप का
छत्तीसगढ़ में प्रथम सूती वस्त्र उत्पादन कारखाना "बंगाल नागपुर कॉटन मिल" की स्थापना कब की गई थी ?
1890 ई.
1830 ई.
1902 ई.
1862 ई.
राज्य का रेशम के उत्पादन में कौन-सा स्थान है ?
पहला
दूसरा
तीसरा
चौथा
छत्तीसगढ़ के किस जिले में लाल दोमट मिट्टी पाई जाती है ?
बस्तर में
कोरबा में
कोरिया में
जशपुर में
निम्न में से कौन-सी नदी सरगुजा जिले में प्रवाहित होती है ?
सबरी
अरपा
रिहन्द
खारून
जशपुर जिले में किस जनजाति के लोग नहीं पाए जाते है ?
नगेशिया
भतरा
बीरहोर
खैरवार
छत्तीसगढ़ में अन्तिम मराठा सूबेदार कौन थे ?
महीपतराव दिवाकार
परसोजी
यादवराव दिवाकर
भंकोजी
ऐतिहासिक छत्तीसगढ़ महासभा की स्थापना छेदीलाल बैरिस्टर ने खूबचन्द बघेल की सहयता से की थी ?
बस्तर में
राजनांनगांव में
दंतेवाड़ा में
इनमें से कोई नहीं
बस्तर क्षेत्र का लोकगीत है ?
लेंजा गीत
गौर गीत
चेतपरब और धनकुल
रेंला गीत
"छत्तीसगढ़ मित्र" पत्रिका के प्रकाशक कौन थे ?
माधवराव सप्रे
खूबचन्द बघेल
आर.सी. देशमुख
वामन राव देशमुख
छतीसगढ़ राज्य की सीमा कितने राज्यों की सीमाओं को छूती है ?
9
6
7
4
कांकेर के सोम वंश का संस्थापन कौन था ?
वाधराज
सिंहराज
नरहरदेव
ओपदेव
छत्तीअसगढ़ के किस शहर में छेरकी महली स्थित है ?
कोरिया में
कवर्धा में
रायपुर में
जशपुर में
छत्तीसगढ़ की पहली कहानी "सुरही गइया" के कहानीकार है ?
वंशीधर
शिवशंकर शुक्ल
पंडित सीताराम मिश्र
हीरालाल
भोमिया, भुईहार और पांडो निम्न में से किस जनजाति की उपजाति है ?
मारिया जनजाति
भील जनजाति
बैगा जनजाति
गोंड जनजाति
छत्तीसगढ़ में कलचुरिकालीन विष्णु मन्दिर किस जिले में स्थित है ?
बस्तर
जांजगीर-चांपा
नारायणपुर
दंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़ में दंतेश्वरी देवीका मन्दिर किस नदी के तट पर स्थित है ?
महानदी
इन्द्रावती नदी
अरपा नदी
शंखनी व डंकनी
निम्न में से किन जिलों में अभ्रक खनिज पाया जाता है ?
बिलासपुर व सरगुजा
कोरिया व दंतेवाड़ा
रायपुर व बस्तर
दुर्ग व कांकेर
कितने प्रतिशत खनिज लौह-अयस्क का उत्पादन छत्तीसगढ़ राज्य से होता है ?
32 प्रतिशत
23 प्रतिशत
12 प्रतिशत
19.65 प्रतिशत
राज्य के किस जिले में गेरू खनिज पाया जाता है ?
बस्तर
रायगढ़
सरगुजा
दंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़ के किस जिले में जामुल सीमेन्ट कारखाना किस जिले में स्थित है ?
दुर्ग
बस्तर
कोरिया
रायगढ़
ताता पीनी, रामकोला, विश्रामपुर व झिलमिली कोयला उत्पादन क्षेत्र राज्य के किस दिशा में है ?
पश्चिम क्षेत्र
पूर्वी क्षेत्र
दक्षिण क्षेत्र
उत्तरी क्षेत्
निम्न में से राज्य में स्थित किस नदी पास अभ्रक पाया जाता है ?
मुरना नदी
इन्द्रावती नदी
मान्द नदी
पैरी नदी
छत्तीसगढ़ राज्य के पहले मुख्य वन संरक्षक कौन थे ?
पर्वत शर्मा
रमेश चन्द्र शर्मा
मोहन स्वामी
अजीत सिंह
राज्य में विद्युत् बोर्ड का मुख्यालय किस शहर में है ?
दुर्ग
बस्तर
रायपुर
बिलासपुर
छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे गर्म स्थान कौन-सा है ?
दंतेवाड़ा
अम्बिकापुर
पड़नाखेड़ा
चांपा
राज्य के चाम्पा व कोरबा शहर निम्न में से किस नदी के तट पर बसे हुए है ?
हसदो नदी
खारून नदी
अरपा नदी
इन्द्रावती नदी
राज्य में सबसे ऊंचा वन घनत्व किस जिले में पाया जाता है
रायगढ़
सरगुजा
बस्तर
बीजापुर
छत्तीसगढ़ में हसदो नदी का उधम स्थल कहॉं पर है ?
पानाबरस की पहाड़ियॉं से
भातृगढ़ की पहाड़ियॉं से
कैमूर की पहाड़ियॉं से
श्रंगी पर्वत से
छत्तीसगढ़ में "रानीदाह जल प्रपात" किस जिले में स्थित है ?
बिलासपुर
जशपुर
रायपुर
बस्तर
केन्दई जल-प्रपात राज्य के किस जिले में स्थित है ?
कोरबा
कांकेर
दंतेवाड़ा
सरगुजा
छत्तीसगढ़ में स्वसहायता समूह द्वारा "दीदी बैंक" की स्थापना कहॉं की गई ?
बस्तर
कोरबा
बीजापुर
राजनन्दगांव
छत्तीसगढ़ के किस जिले में "तमोर पिंगला" अभयारण्य है ?
सरगुजा
बिलासपुर
कबीरधाम
दंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़ में बिलासपुर उच्च न्यायालय भारत का कौन-सा उच्च न्यायालय है ?
20वॉं
18वॉं
19वॉं
21वॉं
राज्य के किस जिले में खैर के वृक्ष सर्वाधिक पाया जाता है ?
कांकेर
बीजापुर
सरगुजा
बिलासपुर
छत्तीसगढ़ में धान के लिए सर्वोत्तम मिट्टी मानी जाती है ?
मुरम मिट्टी
दोरसा मिट्टी
मटीसी मिट्टी
कन्हार मिट्टी
छत्तीसगढ़ राज्य में कुल वन क्षेत्र में से कितने प्रतिशत संरक्षित वन में राज्य की अनुमति से वनदोहन का अधिकार लोगों को दिया गया है ?
33.23 प्रतिशत
29.90 प्रतिशत
36.99 प्रतिशत
40.22 प्रतिशत
छत्तीसगढ़ राज्य की पूर्व से पश्चिम दूरी कितनी है ?
176 किमी.
180 किमी.
220 किमी.
140 किमी.
छत्तीसगढ़ में वार्षिक वर्षा कितनी होती है ?
1793 मिमी.
1590 मिमी.
1454 मिमी.
1232 मिमी.
छत्तीसगढ़ राज्य का क्षेत्रफल कितने वर्ग किमी. है ?
1,35,191 वर्ग किमी.
1,30,121 वर्ग किमी.
1,33,234 वर्ग किमी.
1,36,540 वर्ग किमी.
छत्तीसगढ़ राज्य में कितने राष्ट्रीय उद्यान है ?
2 उद्यान
6 उद्यान
8 उद्यान
3 उद्यान
छत्तीसगढ़ राज्य में सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला कौन-सा है ?
राजनंदगांव
बिलासपुर
बीजापुर
बस्तर
छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे अधिक विद्यत् उत्पादन क्षमता है ?
पवन
परमाणु
तापीय
जलीय
Explore all questions with a free account