No student devices needed. Know more
15 questions
'अकबरी लोटा' नामक कहानी निम्नलिखित में से किसके द्वारा लिखी गई है ?
प्रेमचंद द्वारा
सदानंद वर्मा द्वारा
अन्नपूर्णानन्द वर्मा द्वारा
आनंदमोहन वर्मा द्वारा
पत्नी से किये गए वादे पूरे न होने पर क्या परिणाम हो सकता था ?
देश-निकाला का हुक्म मिलता
मित्रा से अनबन हो जाती
पत्नी कभी कुछ न मांगती
पत्नी की नज़रों में गिर जाते
हुमायूँ रेगिस्तान में क्यों भटक रहा था ?
युद्ध में शेरशाह से पराजित होने के कारण
शिकार की खोज के लिए
शेरशाह को हराने के लिए
शेरशाह को ढूंढ़ने के लिए
लाला झाऊलाल का मकान ठठेरी बाजार में था। उनका यह मकान निम्नलिखित में से किस स्थान पर था ?
प्रयाग में
काशी में
बद्रीनाथ में
हरिद्वार में
किसने, किससे मुँह खोलकर सवाल किया था ?
बिलवासी मिश्र ने अंग्रेज़ से
झाऊलाल ने पत्नी से
अंग्रेज़ ने झाऊलाल से
पत्नी ने झाऊलाल से
बिलवासी जी ने भीड़ को बाहर क्यों निकाल दिया ?
ताकि उनकी बातें कोई न सुन सके
ताकि वे अंग्रेज़ से शांतिपूर्वक बात कर सके
ताकि वे लोटे को खरीद सके
ताकि अंग्रेज़ को बहला - फुसला सके
वह पानी का पात्रा अकबर को किससे मिला ?
हुमायूँ से
शेरशाह से
कुँए के पास से
ब्राह्मण के पास से
किस लोटे को रद्दी कहा गया है ?
जिसे झाऊलाल ने ख़रीदा था
जिससे बिलवासी जी ने पानी पिया था
जिससे अंग्रेज को चोट लगी थी
जिसे बिलवासी जी साथ लाए थे
लाला झाऊलाल के हाथ से जब लोटा गिरा था तब वह कौनसी मंजिल पर खड़े थे ?
दूसरी मंजिल पर
तीसरी मंजिल पर
चौथी मंजिल पर
पांचवी मंजिल पर
किस घटना के क्रम में एक दिन और बिता ?
बिलवासी मिश्र से मुलाकात की
पत्नी द्वारा रुपए मांगने की
अंग्रेज के पैर पर लोटा गिरने की
मेजर डगलस से मुलाकात की
बिलवासी जी ने साहब को कुर्सी पर बैठने को क्यों कहा ?
साहब होने के कारण
चोट लगने के कारण
उसका गुस्सा शांत करने के लिए
सम्मान प्रकट करने के लिए
लोटे के मालिक को उसके बदले क्या मिला ?
दस चाँदी के सिक्के
दस सोने के लोटे
दस चाँदी के लोटे
दस सोने के सिक्के
अंग्रेज़ ने बोली लगाते हुए अकबरी लोटा कितने रुपए में ख़रीदा था ?
ढाई सौ में
साढ़े तीन सौ में
साढ़े चार सौ में
पांच सौ
किस काम में चार दिन ज्यों-त्यों में बीत गए ?
मित्रा से मिलने में
दुकान का किराया आने में
रुपयों का प्रबंध होने में
इनमे से कोई नहीं
यहाँ किसकी प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया था ?
लाला झाऊलाल की
बिलवासी मिश्र की
मेजर डगलस की
भारत-भ्रमण हेतु आए अंग्रेज़ की
Explore all questions with a free account