No student devices needed. Know more
15 questions
इनमें से कौन सा शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा नहीं है ?
ताजमहल
कुतुबमीनार
घोड़ा
कोण सा एक संज्ञा का भेद नहीं है ?
परिमाणवाचक
व्यक्तिवाचक
जातिवाचक
कौन सा शब्द जातिवाचक संज्ञा का रूप है ?
पशु
अशोक
रामायण
कौन सा शब्द भाववाचक संज्ञा नहीं है ?
बचपन
बुढ़ापा
हँसना
किस भाववाचक संज्ञा शब्द का निर्माण 'ई ' जोड़कर हुआ है ?
सफलता
दोस्ती
अपनत्व
बचपन
'एक' शब्द से बानी भाववाचक संज्ञा है -
एकैक
एकता
एकपन
एकमेव
फूल कौन सी संज्ञा है ?
समूहवाचक
जातिवाचक
व्यक्तिवाचक
भाववाचक
ईमानदारी कौन सी संज्ञा है
जातिवाचक
भाववाचक
द्रव्यवाचक
व्यक्तिवाचक
'सभा' शब्द में कौन सी संज्ञा है
व्यक्तिवाचक
जातिवाचक
भाववाचक
समूहवाचक
संज्ञा से तात्पर्य है -
धर्म
कर्म
नाम
स्वभाव
संज्ञा के मुख्य भेद हैं -
४
२
५
३
द्रव्यवाचक ,समूहवाचक उपभेद हैं -
जातिवाचक के
व्यक्तिवाचक के
भाववाचक के
संज्ञा के
नीचे लिखे शब्दों में से 'संज्ञा' शब्द कौन है ?
मूर्ख
प्रातः
विस्तृत
बुराई
'मेरे मित्र की हँसी बहुत ख़राब है' - वाक्य में भाववाचक संज्ञा है
मेरे
मित्र
हँसी
ख़राब
कक्षा के सभी बच्चे बाहर हैं -वाक्य में कक्षा शब्द है -
जातिवाचक
व्यक्तिवाचक
भाववाचक
समूहवाचक
Explore all questions with a free account