No student devices needed. Know more
15 questions
रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए । '--------------- है गीत सुहाना इस झंडे के नीचे आना।'
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा
वंदे मातरम
जन-गण-मन
'सेठ हंसराज के पास ------------ की कमी नही थी ।'
जमीन की
धन-दौलत की
अनाज की
'फिर राजा ने प्रसन्न होकर उसे ------------ के विश्वविद्यालय में पढने के लिए भेजा ।
नालंदा
शिवाजी
तक्षशिला
तिरंगा किसकी आस है ?
बच्चों की
भारत की
दुश्मन की
बालक राजक्रिडा में क्या बना था ?
दरबारी
प्रजा
राजा
वैद्य जी ने देबू को क्या पहनकर पैदल चलने के लिए कहा ?
जादुई जूते
जादुई चप्पल
जादुई कपडे
बीमारी ने किसे घेर रखा था ?
सेठ जी को
देबू को
वैद्य जी को
ब्राह्मण का क्या नाम था ?
चाणक्य
चंद्रगुप्त
मौर्य
हम सबसे कौन बडा है ?
तिरंगा
सूरज
गीत
मौर्य सेनापति के बंदी हो जाने के कारण उनके कुटुंब का जीवन कैसा बीत रहा था ?
बडे उत्साह से
कष्ट से
मस्ती में
मगध किसके अत्याचार से काँप रहा था ?
सम्राट अकबर के
सम्राट महापद्मम नंद के
सम्राट अशोक के
झंडा किस भाव से खडा है ?
पडीक
अडिग
सटिक
तिरंगा हमारे मन में क्या भाव जगाता है ?
देश-प्रेम का
जीतने का
लडने का
" राजन मुझे दूध पीने के लिए गऊ चाहिए।", ऐसा किसने किसको कहा ?
महापद्म नंद ने चाणक्य को
बालक ने महापद्म नंद को
चाणक्य ने बालक को
सेठजी ने क्या घोषणा करवाई ?
मुँहमाँगा इनाम देने की
सोने की मोजरा देने की
१०००/- रुपए नगद देने की