No student devices needed. Know more
11 questions
सही विशेषण शब्द छाँटिए-
_______ आदमी झुक कर चल रहा था।
चतुर
बूढ़ा
ताज़ा
कौन सा शब्द विशेषण नहीं है?
गीला
देखो
सुंदर
विशेषण शब्द छाँटिए-
राहुल को मसालेदार भोजन पसंद है।
राहुल
पसंद
मसालेदार
चित्र देखकर सही विशेषण भरिए-
मांँ ने मुझे_________ रूपए दिए।
सौ
दस
बीस
गाड़ी का रंग ___________ है।
पीला
हरा
नीला
'कौआ' के लिए सही विशेषण चुनिए
रंग-बिरंगा
पुराना
काला
सही विशेषण भरिए-
यह _____________ किताब है।
खट्टी
शरारती
खुली
'कुत्ता' के लिए सही विशेषण चुनिए-
वफ़ादार
चौकोर
ऊँचा
चित्र देखकर सही विशेषण चुनिए-
करन के जूते_________ हैं।
मीठे
गंदे
चालाक
कौन सा शब्द विशेषण है?
प्याले में गरम चाय है।
प्याले
चाय
गरम
संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्द____________कहलाते हैं।
क्रिया
लिंग
विशेषण