No student devices needed. Know more
15 questions
सूरदास ने सूरसागर की रचना की । इस वाक्य में सूरदास का पद परिचय है?
जातिवाचक संज्ञा, एकवचन,पुल्लिंग,संबंधकारक,
व्यक्ति वाचक संज्ञा, एकवचन,पुल्लिंग,संबंधकारक,
व्यक्ति वाचक संज्ञा, एकवचन,पुल्लिंग, कर्ता कारक,
जातिवाचक संज्ञा, एकवचन,पुल्लिंग, कर्ता कारक,
'सीता खाना पकाती है।' वाक्य में सीता का पद परिचय होगा?
संज्ञा, व्यक्तिवाचक,पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक
संज्ञा, व्यक्तिवाचक,स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ता कारक
संज्ञा, जातिवाचक,स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ता कारक
संज्ञा, जातिवाचक,स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्म कारक
हमारा देश महान है। इस वाक्य में महान शब्द का पद परिचय होगा
गुणवाचक विशेषण, पुल्लिंग, एकवचन, देश विशेष्य
गुणवाचक क्रिया विशेषण, पुल्लिंग, एकवचन, देश विशेष्य
रीतिवाचक विशेषण, पुल्लिंग, एकवचन, देश विशेष्य
गुणवाचक विशेषण, स्त्रीलिंग, एकवचन, देश विशेष्य
'रंग-बिरंगे फूल देखकर मन प्रसन्न हो गया।' रंग-बिरंगे का पद परिचय होगा?
संख्यावाचक विशेषण,एकवचन, पुल्लिंग, फूल विशेष्य का विशेषण
गुणवाचक विशेषण, बहुवचन, पुल्लिंग, फूल विशेष्य का विशेषण
गुणवाचक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, फूल विशेष्य का विशेषण
गुणवाचक विशेषण, एकवचन, स्त्रील्लिंग, फूल विशेष्य का विशेषण
प्रधानाचार्य ने आपको बुलाया है। - आपको का पद परिचय है?
मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम, स्त्रीलिंग, बहुवचन, कर्ता कारक।
निजवाचक सर्वनाम, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक।
मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम, स्त्रीलिंग/पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक।
उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम, स्त्रीलिंग/पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक।
सुषमा दसवीं कक्षा में पढ़ती है। दसवीं का पद परिचय
विशेषण, निश्चयवाचक, क्रमसूचक,स्त्रीलिंग,एकवचन, कक्षा विशेष्य
विशेषण, संख्यावाचक, क्रमसूचक,स्त्रीलिंग,एकवचन, कक्षा विशेष्य
विशेषण, गुणवाचक, क्रमसूचक,स्त्रीलिंग,एकवचन, कक्षा विशेष्य
विशेषण, संख्यावाचक,आवृत्तिसूचक,एकवचन, कक्षा विशेष्य
रमा पत्र लिखती है। पत्र का पद परिचय
व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्मकारक
व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग, कर्मकारक
व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग, कर्ताकारक
जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्मकारक
शाबाश! तुमने तो कमाल कर दिया। शाबाश का पद परिचय
अव्यय, विस्मायादिबोधक, हर्षसूचक
अव्यय, विस्मायादिबोधक, आश्चर्यसूचक
अव्यय, विस्मायादिबोधक, व्यंग्यबोधक
अव्यय, विस्मायादिबोधक, प्रश्नबोधक
हम अपने कर्तव्य पर मर मिटेंगे। कर्तव्य का पद परिचय
संज्ञा, व्यक्तिवाचक, पुल्लिंग,एकवचन, अधिकरण कारक
संज्ञा, जातिवाचक, पुल्लिंग,एकवचन, अधिकरण कारक
संज्ञा, भाववाचक, पुल्लिंग,एकवचन, अधिकरण कारक
संज्ञा, भाववाचक, पुल्लिंग,बहुवचन, अधिकरण कारक
मीरा घर में रहती है। मीरा का पद परिचय
व्यक्तिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग,एकवचन, कर्ता कारक
व्यक्तिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग,बहुवचन, कर्ता कारक
व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग,बहुवचन, कर्ता कारक
व्यक्तिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग,एकवचन, कर्म कारक
पद का प्रकार, लिंग, वचन, वाच्य, काल तथा अन्य शब्दों के साथ संबंध, किसके पद परिचय में बतलाया जाता है ?
क्रिया
संज्ञा
विशेषण
सर्वनाम
दादाजी नवभारत टाइम पढ़ते हैं दादाजी शब्द का पद परिचय चुनिए
जातिवाचक संज्ञा ,पुल्लिंग ,एकवचन
व्यक्तिवाचक संज्ञा, स्त्री लिंग ,बहुवचन
व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुलिंग ,एकवचन
विशेषण ,नवभारत विशेष्य
वे खेल रहे हैं |(वाक्य) में 'वे' पद का परिचय दें |
उत्तम पुरुष सर्वनाम, पुल्लिंग, बहुवचन,कर्ता कारक
अन्य पुरुष सर्वनाम, पुल्लिंग, बहुवचन,कर्ता कारक
अन्य पुरुष सर्वनाम,, पुल्लिंग, एकवचन,कर्ता कारक
कोई नहीं
अतुल पुस्तक पढ़ेगा|(वाक्य) में
'पढ़ेगा' पद का परिचय दें |
सकर्मक क्रिया, वर्तमान काल, पुल्लिंग, एकवचन, अतुल कर्ता का क्रिया
सकर्मक क्रिया,भविष्यत काल,पुल्लिंग, एकवचन, अतुल कर्ता का क्रिया
सकर्मक क्रिया,भूत काल, पुल्लिंग, एकवचन, अतुल कर्ता का क्रिया
कोई नहीं
यह पुस्तक किसकी है |(वाक्य) में 'यह'पद का परिचय दें |
सार्वनामिक विशेषण, एकवचन,स्त्रीलिंग, पुस्तक (विशेष्य)
निश्चयवाचक सर्वनाम, एकवचन,स्त्रीलिंग, पुस्तक (विशेष्य)
सार्वनामिक विशेषण,, एकवचन,पुल्लिंग, पुस्तक (विशेष्य)
कोई नहीं