No student devices needed. Know more
9 questions
संज्ञा कितने प्रकार की होती है ?
दो प्रकार की
चार प्रकार की
पाँच प्रकार की
छः प्रकार की
राम खाना खा रहा है ।
यहाँ पर 'राम' कौन से संज्ञा के अंतर्गत है ?
भाववाचक
व्यक्तिवाचक
जातिवाचक
समूहवाचक
किसी भी व्यक्ति, वस्तु, जाति या भाव के नाम को क्या कहते हैं ?
सर्वनाम
संज्ञा
विशेषण
क्रिया
व्यक्तिवाचक संज्ञा छाँटिए - रवि ने छोटे बालक को डूबने से बचाया ।
छोटे वालक
बचाया
रवि
उपर्युक्त सभी
जिन शब्दों से किसी भाव की सूचना मिले, उसे क्या कहते हैं ?
गुणवाचक विशेषण
व्यक्तिवाचक संज्ञा
संख्यावाचक विशेषण
भाववाचक संज्ञा
भारत महान देश है ।
इस वाक्य में जातिवाचक संज्ञा छाँटिए ।
भारत
महान
देश
कोई भी नहीं
नीम की पेड़ की ऊँचाई बहुत ज़्यादा है - इस वाक्य में भाववाचक संज्ञा छाँटिए ।
पेड़
नीम
ऊँचाई
ज़्यादा
'वीर' शब्द का भाववाचक संज्ञा छाँटिए ।
वीरता
वीरा
वीरपन
वीरभद्र
जातिवाचक संज्ञा का उदाहरण है -
राम
मोहन
रहिम
जामुन