No student devices needed. Know more
10 questions
जिन स्वरों के उच्चारण में कम समय लगता है उन्हें-------- स्वर कहते है।
ह्रस्व स्वर
दीर्घ स्वर
प्लुत स्वर
इनमें से कौन-सा स्वर नहीं है ?
अ
ओ
ज
इनमें से कौन-सा व्यंजन नहीं है ?
क
ए
ट
जिन स्वरों के उच्चारण में अधिक समय लगे, वे कहलाते हैं -----
प्लुत स्वर
स्वर
शब्द
विसर्ग का उच्चारण किस प्रकार होता है ?
‘क’ की भाँति
‘ह’ की भाँति
‘च’ की भाँति
स्वरों के उच्चारण में सहायता लेनी पड़ती है----
व्यंजन की
स्वर की
किसी की नहीं
वर्ण कहते हैं ---
भाषा की सबसे छोटी ध्वनि को
शब्दों को
रंग को
इनमें कौन-सा अयोगवाह है ?
अ
म्
अं
हिंदी वर्णमाला में ऐसे वर्ण जिनकी गणना न तो स्वरों में और न ही व्यंजनों में की जाती हैं। उन्हें --------- कहते हैं।
अयोगवाह
हिंदी
वर्णमाला
जिस ध्वनि के उच्चारण में हवा नाक और मुख दोनों से निकलती है उसे -------- कहते हैं।
अनुस्वार
अनुनासिक
विसर्ग