No student devices needed. Know more
10 questions
'सुमन बहुत तेज दौड़ती है|' वाक्य में क्रिया शब्द पहचानिए| I (Identify the verb.)
सुमन
तेज
दौड़ती
बहुत
क्रिया किसे कहते हैं?? (What is a verb?)
व्यक्ति , वास्तु के नाम को
स्त्री और पुरुष जाति को
किसी काम के करने या होने को
संख्या बताने वाले को
कौन-सा शब्द क्रिया नहीं है ?? (Which of the following words is not a verb?)
तैरना
हँसना
आना
किताब
बच्चे क्रिकेट। ............ रहे हैं |उचित क्रिया शब्द से खाली स्थान भरिए |(Fill in the blank with the appropriate verb.)
जा
खेल
खा
बोल
'माँ ने भाई को डिब्बा दिया|' वाक्य में क्रिया शब्द पहचानिए | I (Identify the verb.)
माँ
भाई
डिब्बा
दिया
शिक्षिका पाठ............है| उचित क्रिया शब्द से खाली स्थान भरिये |(Fill in the blank with the appropriate verb.)
पढ़ाती
खाती
हँसती
नाचती
क्रिया शब्दों के समूह को पहचानिएI(Identify the group of verbs.)
मेरा,उनका और तुम्हारा
मोटा,पतला और सुन्दर
घर,खिड़की और दरवाजा
उठना, गाना और सोना
'पिताजी ने हमें खाना खिलाया|' वाक्य में क्रिया शब्द पहचानिए | (Identify the verb.)
खाना
पिताजी
खिलाया
हमें
आसमान में चिड़िया .............है| उचित क्रिया शब्द से खली स्थान भरिए I(Fill in the blank with the appropriate verb.)
सोती
चलती
बैठती
उड़ती
कौन-सा शब्द क्रिया नहीं है? (Which of the following words is not a verb?)
बोलना
बिस्तर
गाना
चमकना
Explore all questions with a free account