No student devices needed. Know more
20 questions
किसी भी व्यक्ति, वस्तु, जाति या भाव के नाम को क्या कहते हैं ?
सर्वनाम
संज्ञा
विशेषण
क्रिया
जिन शब्दों से किसी भाव की सूचना मिले, उसे क्या कहते हैं ?
गुणवाचक विशेषण
व्यक्तिवाचक संज्ञा
संख्यावाचक विशेषण
भाववाचक संज्ञा
मोहन अच्छा लड़का है, वाक्य में व्यक्तिवाचक संज्ञा है।
मोहन
लड़का
अच्छा
है
इनमें से कौन-सा संज्ञा का भेद नहीं है ?
व्यक्तिवाचक
स्थानवाचक
जातिवाचक
द्रव्यवाचक
'सोना ' कौनसी संज्ञा हैं ?
जातिवाचक संज्ञा
व्यक्तिवाचक संज्ञा
द्रव्यवाचक संज्ञा
सर्वनाम के कितने भेद हैं?
5
4
6
जो सर्वनाम किसी व्यक्ति या वस्तु का निश्चित बोध कराते हैं वे क्या कहलाते हैं?
निश्चयवाचक सर्वनाम
पुरूष वाचक सर्वनाम
अनिश्चयवाचक सर्वनाम
मैं , हम, तुम , वे ये किस सब किसके उदहारण हैं?
लिंग
सर्वनाम
संज्ञा
मै अपना काम स्वयं करता हूँ, स्वयं में कौन सा सर्वनाम है?
निजवाचक
संबंध वाचक
पुरूषवाचक
'सेठ ' शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है -
मोरनी
नौकरानी
सेठानी
लिंग कितने प्रकार के होते हैं -
तीन
दो
चार
निम्न में पुल्लिंग शब्द है-
चिड़ा
रानी
धोबीन
'पंडित ' शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है -
पंडित
पंडिताइन
पगड़ी
जो शब्द स्त्री या पुरुष जाति का बोध कराए उसे ------ कहते हैं।
लिंग
पुल्लिंग
स्त्रीलिंग
मिठाई का बहुवचन
मिठाईयाँ
मिठाइयाँ
मीठाइयाँ
'वस्तु' शब्द का सही बहुवचन चुनें -
वस्तुएं
वास्तुएँ
वस्तुएँ
सही एकवचन शब्द चुनिए
बहू
बहु
बहुएँ
अक्ल पर पत्थर पड़ना
पत्थर गिरना
कुछ भी समझ ना आना
अक्ल टूटना
ईद का चाँद होना
बहुत दिनों बाद दिखना
ईद पर दिखना
चाँद जैसे दिखना
आँख का तारा
तारे जैसा
आंख में लगना
बहुत प्यारा