No student devices needed. Know more
10 questions
निम्न में से रीतिवाचक क्रियाविशेषण का उपयुक्त उदाहरण........................है।
वह अवश्य आएगा।
वह धीरे-धीरे चल रहा था।
वह अचानक बोल पड़ा।
उपर्युक्त सभी
‘वह भीतर सोता है ’ वाक्य में प्रयुक्त क्रियाविशेषण का भेद बताइए।
रीतिवाचक क्रियाविशेषण
कालवाचक क्रियाविशेषण
परिमाणवाचक क्रियाविशेषण
स्थानवाचक क्रियाविशेषण
निम्न शब्दों में से कौन-सा शब्द कालवाचक क्रियाविशेषण के लिए प्रयुक्त नहीं होता?
अभी
अंदर
आजकल
अक्सर
निम्न शब्दों में से कौन-सा वाक्य स्थानवाचक क्रियाविशेषण का उदाहरण है?
थोड़ा खेला भी करो।
रचना अभी आने वाली है।
इस ओर चलिए।
वह दिनभर खेत में काम करता रहा।
.........................तुम खेलते ही रहते हो। (उचित विकल्प चुनिए)
लगातार
अचानक
दिनभर
उतना
कौन-सा शब्द रीतिवाचक का उदाहरण है?
पर्याप्त
अत्यंत
प्रतिदिन
शीघ्रता से
कविता..........खूब पढ़ती है। (उचित विकल्प चुनिए)
दिनभर
आजकल
प्रतिदिन
उपर्युक्त सभी
जो क्रिया विशेषण शब्द क्रिया के होने के ...................का बोध कराते हैं उन्हें रीतिवाचक क्रिया विशेषण शब्द कहते हैं।
स्थान का
मात्रा का
रीति या ढंग का
समय का
मुकुल .............पढ़ने लगा। (उचित विकल्प चुनिए)
जितना
पुस्तक
अचानक
यहाँ से वहाँ तक
'वह खूब पढ़ रहा है।' वाक्य में किस क्रिया विशेषण शब्द का प्रयोग किया गया है?
रीतिवाचक क्रिया विशेषण
परिमाणवाचक क्रिया विशेषण
स्थानवाचक क्रिया विशेषण
कालवाचक क्रिया विशेषण