No student devices needed. Know more
10 questions
समाज में मनुष्य का दर्जा और अधिकार कैसे निश्चित किया जाता है?
खान-पान से
रहन-सहन से
पोशाक से
इनमे से कोई न्ही
बुढ़िया को कोई क्यों उधार नहीं देता ?
उसका पति नहीं था
वह गरीब थी
उसका बेटा मर गया था
इनमे से कोई न्ही
लेखक के अनुसार किसे दुःख मनाने का अधिकार नहीं है ?
बच्चों को
बुढ़िया को
पड़ोसी को
गरीबों को
साँप के काटने पर बुढ़िया किसको बुला लाई ?
डॉक्टर को
ओझा को
गाँव वालों को
पड़ोसी को
बुढ़िया को पुत्र की मृत्यु के अगले ही दिन बाज़ार क्यों आना पड़ा ?
घूमने
सब्ज़ी खरीदने
ख़रबूज़े बेचने
इन में से किसी को नहीं
बुढ़िया के दुःख को देख कर लेखक को किसकी याद आई ?
गाँव की
बच्चों की
अपनी माँ की
संभ्रांत महिला की
लड़के की मृत्यु के दूसरे ही दिन बुढ़िया खरबूजे बेचने क्यों चल दी ?
उसके घर में खाने को कुछ भी नहीं था
उसके पोता-पोति भूख से बिलबिला रहे थे
उसकी बहू बुखार से तप रही थी
उपर्युक्त सभी कथन सत्ये है
भगवाना की मृत्यु कैसे हुई?
बीमार होने के कारण
साँप के डसने के कारण
गरीबी के कारण
ऊंचाई से गिरने के कारण
बुढ़िया का हाल पूछने में लेखक को किस के कारण परेशानी थी?
पड़ोसी के
बच्चों के
दुकानदार के
पोशाक के
भगवाना क्या कार्य करता था?
मज़दूरी करता था
परचून की दुकान चलाता था
कछियारी का कार्य
इनमे से कोई नहीं
Explore all questions with a free account