No student devices needed. Know more
12 questions
जिस समास में कोई भी पद प्रधान नहीं होता है दोनों पद मिलाकर किसी तीसरे पद की ओर संकेत करते हों तो वह है –
कर्मधारय समास
अव्ययीभाव समास
बहुव्रीहि समास
दिगुसमास
निशाचर” में कौन सा समास है ?
अव्ययीभाव
बहुव्रीहि.
कर्मधारय
द्विगु
निम्नलिखित में कौन सा पद अव्ययीभाव समास है |
यथाइष्ट
कुमारी
त्रिलोक
देवासुर
इस वाक्य को सरल वाक्य में किस तरह कहेंगे ?
वह जूते खरीदने के लिए बाजार गया
उसने बाजार जाकर जूते ख़रीदे
वह बाजार जाकर जूते खरीद लाया
वह बाजार गया क्योंकि उसे जूते खरीदने थे
इस वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलें
मैं वहीं खड़ा था क्योंकि बस वहीं से चलती है ।
मैं वहीं खड़ा था जहाँ से बस चलती है।
जिस जगह मैं खड़ा था वहीं से बस चलती थी।
जिस जगह बस चल रही थी मैं वहीं खड़ा था।
सुने हुए वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलें
वह लड़का गाँव में गया था इसलिए बीमार हो गया।
वह लड़का गाँव में जाकर बीमार हो गया |
चूँकि वह लड़का गाँव में गया था इसलिए बीमार हो गया।
वह लड़का गाँव में गया और बीमार हो गया।
सुने गए वाक्य का पदबंध पहचानिए
क्रियाविशेषण पदबंध
विशेषण पदबंध
संज्ञा पदबंध
सर्वनाम पदबंध
सुने गए वाक्य का पदबंध पहचानिए
क्रियाविशेषण पदबंध
विशेषण पदबंध
सर्वनाम पदबंध
संज्ञा पदबंध
अव्ययीभाव समास में --------- प्रधान होता है ।
पूर्व पद
उत्तर पद
दोनों पद
इनमे से कोई नहीं
दो अथवा दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए नए सार्थक शब्द को क्या कहते हैं ?
संधि
समास
अव्यय
छंद
‘देवासुर’ में कौन-सा समास है ?
बहुव्रीहि
कर्मधारय
तत्पुरुष
द्वन्द्व
समस्तपदों के सम्बन्ध को स्पष्ट करने की प्रक्रिया ------ कहलाती है ।
वाक्यांश
एक पद
पदबंध
समास