No student devices needed. Know more
14 questions
दिए गए वाक्य में से क्रिया विशेषण और उसका भेद चुनिए-
राम बहुत तेज दौड़ता है
तेज-रीतिवाचक
बहुत-रीतिवाचक
तेज-परिमाणवाचक
दौड़ता-कालवाचक
वाक्य के रंगीन शब्द के लिए सही क्रिया विशेषण चुने-
अंकिता हर रोज प्रातः उठकर कसरत करती हे।
स्थानवाचक क्रियाविशेषण
कालवाचक क्रियाविशेषण
परिमाणवाचक क्रियाविशेषण
दिए गए शब्दों में से परिमाणवाचक क्रियाविशेषण चुनिये-
अधिक
सुंदर
कम
कुछ
रिक्त स्थान की पूर्ति उचित समबन्धोदक से किजीये-
मेरा घर विद्यालय ______हे
के पास
के अंदर
के ऊपर
के निचे
दिए गए वाक्य में सम्बन्धबोधक अव्यय चुनिए-
कमरे के अंदर जाओ। (आप अंग्रेजी वर्णमाला में लिख सकते हैं )
दिए गए वाक्य में समुच्चयबोधक अव्यय चुनिए-
नमिता और प्रतिभा पढ़ रहे हैं। (आप अंग्रेजी वर्णमाला में लिख सकते हैं )
रिक्त स्थान की जगह पर उचित समुच्चयबोधक अव्यय लगाए-
सूरज निकल आया _______ सुरभि अभी तक सो रही है
ताकि
क्योकि
और
लेकिन
वाक्य में प्रयोग हुए रंगीन समुच्चयबोधक की जगह दूसरा मिलता समुच्चयबोधक लगाये-
रेखा खेल में तो अच्छी है लेकिन पढ़ाई में बहुत कमज़ोर है
परन्तु
लेकिन
इसलिए
अथवा
रिक्त स्थान की पूर्ति विस्मयादिबोधक द्वारा कीजिये-
_____ !इस गटर से कितनी बुरी बदबू आ रही है
छि: !
वाह!
ख़बरदार !
शाबाश! और बाप रे बाप! किस भाव को प्रकट करते हे ?
शाबाश -चेतावनी, बाप रे बाप - निंदा
शाबाश -हर्ष , बाप रे बाप - आश्चर्य
शाबाश -बेचैनी, बाप रे बाप - विस्मय
दिया गया अव्यय कोनसे भेद का हे - के भीतर
क्रिया विशेषण
विस्मयादिबोधक
सम्बन्धबोधक
निपात
दिया गया अव्यय कोनसे भेद का हे-
"ताकि" (आप अंग्रेजी वर्णमाला में लिख सकते हैं )
वाक्य के रंगीन शब्द के लिए सही क्रिया विशेषण का भेद चुने-
चारों ओर पानी ही पानी है
स्थानवाचक
कालवाचक
रीतिवाचक
परिमाणवाचक
दिए गए वाक्य में से क्रिया विशेषण और उसका भेद चुनिए-
पेड़ धीरे धीरे बड़ा होने लगा
पेड़- स्थानवाचक
धीरे-धीरे - रीतिवाचक
बड़ा- रीतिवाचक
Explore all questions with a free account