No student devices needed. Know more
20 questions
बादलों को देखकर मोर प्रसन्न हो जाता है।
जातिवाचक संज्ञा
भाववाचक संज्ञा
व्यक्तिवाचक संज्ञा
द्रव्यवचक संज्ञा
समूहवाचक संज्ञा
रामू काका आम खाकर सो गए।
जातिवाचक संज्ञा
भाववाचक संज्ञा
व्यक्तिवाचक संज्ञा
द्रव्यवचक संज्ञा
समूहवाचक संज्ञा
कल मैं राकेश सिनेमाघर मे सूर्यवंशी पिक्चर देखने जाऊंगा।
जातिवाचक संज्ञा
भाववाचक संज्ञा
व्यक्तिवाचक संज्ञा
द्रव्यवचक संज्ञा
समूहवाचक संज्ञा
गांधीनगर के मंदिर मे एक भजन-मंडली बैठी है।
जातिवाचक संज्ञा
भाववाचक संज्ञा
व्यक्तिवाचक संज्ञा
द्रव्यवचक संज्ञा
समूहवाचक संज्ञा
रमेश ने कहा, "तुम्हारे आने से मुझे बहुत खुशी हुई।"
जातिवाचक संज्ञा
भाववाचक संज्ञा
व्यक्तिवाचक संज्ञा
द्रव्यवचक संज्ञा
समूहवाचक संज्ञा
राम खाना खा रहा है ।
यहाँ पर 'राम' कौन से संज्ञा के अंतर्गत है ?
भाववाचक
व्यक्तिवाचक
जातिवाचक
समूहवाचक
भारत महान देश है ।
इस वाक्य में जातिवाचक संज्ञा छाँटिए ।
भारत
महान
देश
कोई भी नहीं
नीम की पेड़ की ऊँचाई बहुत ज़्यादा है - इस वाक्य में भाववाचक संज्ञा छाँटिए ।
पेड़
नीम
ऊँचाई
ज़्यादा
इनमें से कौन-सा संज्ञा का भेद नहीं है ?
व्यक्तिवाचक
स्थानवाचक
जातिवाचक
द्रव्यवाचक
'राधा ने कृष्ण की मुरली चुराई।' में मुरली संज्ञा का कौन सा भेद है?
व्यक्तिवाचक संज्ञा
जातिवाचक संज्ञा
द्रव्यवाचक संज्ञा
उपर्युक्त सभी
आजकल कोयला केवल उद्योगों में प्रयुक्त होता है रेखांकित शब्द क्या है
जातिवाचक संज्ञा
भाववाचक संज्ञा
व्यक्तिवाचक संज्ञा
द्रव्यवाचक संज्ञा
'गंगा नदी भारत की पवित्र नदी है।' इस वाक्य में नदी क्या है?
व्यक्तिवाचक
भाववाचक
द्रव्यवाचक
जातिवाचक
' राहुल गाँधी' संज्ञा के किस भेद में शामिल होगा ?
समुदायवाचक संज्ञा
जातिवाचक संज्ञा
व्यक्तिवाचक संज्ञा
द्रव्यवाचक संज्ञा
भारतीय 'सेना' सरहद पर खड़ी है। संज्ञा का भेद बताइए।
समुदाय वाचक
व्यक्तिवाचक
जातिवाचक
जिन शब्दों से मन के भाव, गुण दोष और अवस्था की जानकारी मिलती है वह वह शब्द__ कहलाते हैं।
व्यक्तिवाचक संज्ञा
जातिवाचक संज्ञा
भाववाचक संज्ञा
कौन -सा शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा है?
प्रधानमंत्री
नेता
इंदिरा गांधी
'मोहित और सीमा बगीचे में खेल रहे थे ।' दिए गए वाक्य में कौनसे शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा का उदाहरण है ?
मोहित
सीमा
मोहित और सीमा दोनों
कोई भी नहीं
' यहाँ के फल बहुत मीठे होते हैं ।' वाक्य में से जातिवाचक संज्ञा छाँटिए ।
यहाँ
फल
बहुत
मीठे
'बाग में अंगूर के बड़े बड़े गुच्छे लटके हैं ।'
निम्न में से समुदाय वाचक संज्ञा पहचानिए ।
बाग
अंगूर
गुच्छे
लटके
कोविड-19 शब्द में कौन से प्रकार की संज्ञा हैं ?
भाववाचक संज्ञा
व्यक्तिवाचक संज्ञा
नामवाचक संज्ञा
समूहवाचक संज्ञा