No student devices needed. Know more
10 questions
भगवान् किसका कल्याण बिना भेदभाव के करते है?
अमीरों का
मोर भक्तों का
अछूत मनुष्यों का
इनमें से किसी का नहीं
दूसरे पद में कवि ने किसका गुणगान किया है?
भगवान्
संतों
अछूत
भक्तों
यदि भगवान् स्वामी है तो भक्त क्या है?
दास
मोर
चकोर
बत्ती
कवि ने गरीब निवाजु किसे कहा है ?
अमीर को
ईश्वर को
स्वयं को
माता-पिता को
चकोर पक्षी किसे एकटक देखता रहता है ?
आकाश को
सूरज को
चंद्रमा को
धरती को
किसका नाम याद करने से जीव संसार रुपी सागर को पार कर जाते हैं ?
माँ का
पिता का
गुरु का
हरि का
रैदास के मुख से किसके नाम की रट नहीं छूटती ?
पिता के
बाबा के
संतों के
राम के
चकोर पक्षी से किसकी तुलना की गई है ?
दीपक की
भक्त की
बादल की
इनमे से कोई नहीं
तुम घन बन हम मोरा-ऐसी कवि रैदास ने क्यों कहा है?
मोर बादलों को देखकर खुश होता है और कवि ईश्वर को देखकर
घने बादलों के सामान कवि का मन है |
कवि का ईश्वर मोर के समान सुंदर है |
इस उपमा से कविता अत्यंत सुंदर बन गई है |
भगवान को पाकर किसका जीवन सफल हो जाता है ?
गरीबों का
भक्तों का
गोपियों का
पीड़ितों का
Explore all questions with a free account