No student devices needed. Know more
10 questions
‘ तोप ‘ कविता के कवि कौन हैं ?
कबीर
मैथिलीशरण गुप्त
वीरेन डंगवाल
कम्पनी बाग़ के प्रवेश द्वार पर कौन-से वर्ष की तोप रखी हुई है।
1905
1857
1947
तोप साल में दो बार कब चमकाई जाती है ?
15 अगस्त और 15 अप्रैल
26 जनवरी और 14 नवम्बर
15 अगस्त और 26 जनवरी
शूरवीरों को मौत के घाट किसने उतार दिया था ?
अंग्रेज़ों ने
भारतीयों ने
तोप ने
सुबह-शाम कम्पनी बाग़ में कौन लोग आते हैं ?
स्त्रियाँ
बच्चे
पर्यटक
तोप के ऊपर घुड़सवारी कौन करते हैं ?
छोटे लड़के
लोग
स्त्रियाँ
तोप के अंदर कौन-से पक्षी घुस जाते हैं ?
चिड़ियाँ
ग़ौरेया
तोता
‘ एक दिन तो होना ही है उसका मुँह बंद ‘ - से क्या अभिप्राय है ?
मुँह बंद होना
चुप हो जाना
निस्तेज़ होना
कम्पनी-बाग़ में रखी तोप क्या सीख देती है ?
अंग्रेज़ों के सुशासन के बारे में
बाग़-बाग़ीचों के बारे में
विदेशियों को अपने देश में प्रवेश न होने दें
सांस्कृतिक धरोहरों की संभाल क्यों होनी चाहिए ?
इससे अतीत का पता चलता है
इस से धन-लाभ होता है
इस से देश प्रगति करता है