No student devices needed. Know more
16 questions
पदबंध कितने प्रकार के होते हैं?
५
३
४
६
दिए गए वाक्य में पदबंध का भेद पहचानें-
स्वागतार्थ आये हुए लोगों से घिरे श्रीकृष्ण ने नगर में प्रवेश किया
क्रिया पदबंध
विशेषण पदबंध
संज्ञा पदबंध
सर्वनाम पदबंध
अव्ययीभाव समास में --------- प्रधान होता है ।
पूर्व पद
उत्तर पद
दोनों पद
इनमे से कोई नहीं
समस्तपदों के सम्बन्ध को स्पष्ट करने की प्रक्रिया ------ कहलाती है ।
वाक्यांश
एक पद
पदबंध
समास
समस्तपद का विग्रह करके समास का नाम लिखिए ।
कर्मधारय समास
तत्पुरुष समास
बहुव्रीह समास
दो अथवा दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए नए सार्थक शब्द को क्या कहते हैं ?
संधि
समास
अव्यय
छंद
निम्नांकित में कौन-सा पद अव्ययीभाव समास है ?
गृहागत
आचारकुशल
प्रतिदिन
कुमारी
जिस समास के दोनों पद अप्रधान होते हैं, वहाँ पर कौन-सा समास होता है?
द्वन्द्व
द्विगु
तत्पुरुष
बहुव्रीहि
‘देवासुर’ में कौन-सा समास है ?
बहुव्रीहि
कर्मधारय
तत्पुरुष
द्वन्द्व
'नदी कल- कल करती हुई बह रही है।' वाक्य में रेखांकित पदबंध है -
संज्ञा पदबंध
क्रियाविशेषण पदबंध
क्रिया पदबंध
सर्वनाम पदबंध
लोग अपने-अपने मकानों व सार्वजनिक स्थलों पर राष्ट्रीय झंडा फहराकर किस बात का संकेत देना चाहते थे?
लोगअपने की आज़ाद बताना चाहते थे
लोग घोषित आजादी की सालगिरह मना रहे थे
वह दिन उनके लिए महत्वपूर्ण था ।
लेखक को खादी भंडार आकर क्या पता चला?
सुभाष बाबू गाड़ी चाहिए
देश की आज़ादी के लिए हर व्यक्ति अपना सर्वस्व लुटाने को तैयार था।
बहुत से आदमी चोट खाकर आए हैं और कई की हालत गंभीर है|
स्वतंत्रता के लिए बहुत ज़्यादा योगदान नहीं दिया जा रहा है।
भक्त की रक्षा हेतु भगवान ने कौन –सा अवतार लिया था?
वामन अवतार
मत्स्य अवतार
वराह अवतार
नरसिंह अवतार
दूसरे पद में मीराबाई श्याम की चाकरी क्यों करना चाहती हैं
श्री कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए
प्रतिमास वेतन पाने के लिए
श्री कृष्ण के गीत गाने के लिए
श्री कृष्ण के हर समय दर्शन पाने के लिए
मोनुमेंट की जगह पुलिस ने सुबह से ही घेरा क्यों डाल दिया था ?
क्योंकि वहां बड़ी तादाद में लोगों के आने की संभावना थी ।
क्योंकि सुभाष बाबू आने वाले थे ।
क्योंकि कोलकत्ता वासी बहुत जोश में थे।
क्योंकि अंग्रेज सरकार को खुली चुनौती दी गयी थी।
संकेत बिंदु के आधार पर अनुछेद लिखिए (५ marks)
मेरे सपनो का भारत-
* भारत के बारे में मेरी कल्पना
* भ्रटाचार मुक्त भारत
* सुनियोजित , सुखी -समृद्ध भारत
* एकता का संचार