No student devices needed. Know more
15 questions
राजाराम जो कि एक रिक्शा चालक हैं को गम्भीर अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती किया जाता है l अस्पताल में एक सप्ताह तक उनका ईलाज चलता है किंतु उनकी स्थिति और खराब हो जाती है l राजराम की पत्नी अस्पताल के जनसूचना अधिकारी से राजाराम को दी गई दवाईयॉ एवं किए गए ईलाज का विवरण मांगती हैं l जनसूचना अधिकारी इस बावत अस्पताल के प्राधिकारियों से बात करते हैं एवं प्राधिकारी उन्हें किसी भी प्रकार की सूचना इस आधार पर न देने हेतु निर्देशित करते हैं कि इससे अस्पताल की छवि खराब होगी एवं जनसूचना अधिकारी को भी भविष्य में परेशानी हो सकती है l इस अवस्था में जनसूचना अधिकारी को क्या करना चाहिए?
Rajaram, a rickshaw-puller, has been admitted to a Private hospital in a serious condition. He has been treated at the hospital for a week but his condition has worsened. His wife has asked the PIO of the hospital to furnish details about the medicines and details of treatment administered to Rajaram after his admission. The PIO discussed the matter with hospital authorities and the authorities instructed him not to provide any information to Rajaram’s wife as it will affect the reputation of the Hospital and may affect the PIO also in future . What action should the PIO take in this situation?
अपने प्राधिकारियों की बात माननी चाहिए एवं राजाराम की पत्नी को कोई भी जानकारी नहीं देनी चाहिए Follow the instructions of the Higher Authorities and not provide the information to Rajaram’s wife.
तोड़-मरोड़कर जानकारी प्रदान करनी चाहिए / Can provide manipulated information
कानून का पालन करना चाहिए एवं अपनी सत्यनिष्ठा प्रकट करनी चाहिए /Should follow the law and show his integrity
इस केस को लम्बे समय तक खीचने का प्रयास करना चाहिए /Can keep the case pending for a long period
श्रीमती T एक विद्यालय में प्राथमिक शिक्षक हैं l कक्षा 5 की एक विद्यार्थी उन्हें सूचित करती है कि एक पुरूष शिक्षक अपनी कक्षा के दौरान अन्य विद्यार्थियों को अनुचित ढंग से स्पर्श करते हैं l श्रीमती T उस विद्यार्थी की शिकायत को अनदेखा कर देतीं हैं क्यूंकि जिस शिक्षक के बारे में वह शिकायत कर रही है उनका विद्यालय में काफी रूतबा है एवं वे प्राचार्य के काफी नजदीक हैं l श्रीमती T के व्यवहार के बारे में क्या कहा जा सकता है
Mrs. T is a PRT in a Vidyalaya . A student of class V reports to her regarding a male teacher, Mr M who touches the students inappropriately during his class. Mrs. T ignores the student as the teacher she was complaining about has a good reputation in the school and has close relations with the Principal. What can be said about Mrs. T?
श्रीमती T ने सही किया क्यूंकि वे एक महिला हैं एवं उन्हें उसी विद्यालय में कार्य करना है / Mrs. T has done the right thing as she is a female teacher and has to stay in the same Vidyalaya for a long time.
श्रीमती T को तुरंत कार्रवाही करनी चाहिए एवं प्राचार्य को सूचित करना चाहिए साथ ही एक प्राथमिकि भी दर्ज कराना चाहिए / Mrs. T should have taken immediate action on the child’s complaint and reported it to the Principal and also lodged an FIR
श्रीमती टी को मामले की जांच पड़ताल करने के बाद निर्णय लेना चाहिए / Mrs. T should have enquired about the incident and then taken a decision
श्रीमती टी को उस शिक्षक से बात करना चाहिए एवं तथ्यों का पता लगाना चाहिए /Mrs. T should talk to the teacher against whom the complaint has been made and find out the facts
मि. P एक सरकारी कार्यालय के प्रशासनिक विभाग में सहायक के पद पर कार्यरत हैं एवं स्थानांतरण संबंधी कार्य करते हैं l एक कर्मचारी जो कि एक राजनेता का रिश्तेदार भी है अपनी पसंद के स्थान पर स्थानांतरण हेतु उनसे सम्पर्क करता है एवं भविष्य में कुछ लाभ देने का प्रलोभन भी देता है l मि. P को ज्ञात है कि जिस स्थान पर स्थानांतरण हेतु वह व्यक्ति प्रलोभन दे रहा है उस स्थान पर स्थानांतरण हेतु कोई अन्य कर्मचारी पात्र है l मि. P को इस स्थिति में क्या निर्णय लेना चाहिए ?
Mr. P is working as an assistant in the administration department of a government office and is engaged in transfer related work . A lot of people visit this office regarding their transfer problems. An employee who is a relative of a politician approaches him for his transfer to a choice place and offers him some favour in future. Mr. P knows that some other person is eligible for transfer at the place for which the person is offering him the favour. What action should Mr. P take in this situation ?
मि. P को उस व्यक्ति के प्रलोभन को स्वीकार कर लेना चाहिए एवं भविष्य में लाभ लेने चाहिए / Mr. P should accept the offer of the person and take the favours that will benefit him in future.
मि. P को उस व्यक्ति का प्रलोभन स्वीकार कर लेना चाहिए एवं अभिलेखों को इस तरह बना देना चाहिए कि उसके प्राधिकारियों को यह लगे कि केवल वही व्यक्ति उस स्थान पर स्थानांतरण हेतु पात्र है / Mr. P should accept the offer and make manipulations in the records to show to his authorities that the person is eligible for transfer at his place
मि.P को सत्यनिष्ठा प्रकट करनी चाहिए एवं अपने प्राधिकारियों को उस व्यक्ति द्वारा दिए गए प्रलोभनों से अवगत कराना चाहिए /Mr. P should show integrity and report to his higher authorities immediately regarding the offer.
मि. P को भविष्य में अपने परिवार की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्वयं कोई निर्णय लेना चाहिए /Mr. P should take his own decision keeping in mind the need of his family and future.