LESSON
RACHNA KE AADHAR PAR VAAKYA-BHED( HINDI)
7 days ago by
10 slides

by  prerana sharma

​रचना के आधार पर वाक्य-भेद

​ रचना के आधार पर वाक्य -भेद -

1-अर्थवान शब्दों का जो समूह मन के भावों व विचारों को पूर्ण रूप से प्रकट करने में सक्षम हो, वह -----------कहलाता है

​क) वाक्य ख)वाच्य

​2-कर्ता और क्रिया पक्ष के अनुसार वाक्य के दो कौनसे अंग होते हैं ?

(क) विशेषण और विशेष्य (ख) कर्ता और कर्म (ग) उद्देश्य और विधेय

​3- वाक्य में जिसके बारे में बताया जाए उसे ---------------कहते हैं |

​(क) क्रिया (ख )उद्देश्य (ग) विधेय

​4-वाक्य में उद्देश्य के बारे में बताया जाए उसे ---------------कहते हैं |

​(क) क्रिया (ख )विधेय (ग) कर्म

​5-------------के अंतर्गत कर्ता तथा कर्ता का विस्तार आते हैं | (उद्देश्य / विधेय )

6--------------के अंतर्गत क्रिया तथा क्रिया का विस्तार, कर्म तथा कर्म-विस्तार आते हैं |

(उद्देश्य / विधेय )

पहाड़ी प्रदेशों में यात्रा करना बहुत कठिन होता है क्योंकि वहां मौसम जल्दी-जल्दी बदलता रहता है| यह वाक्य है-

​1- सरल 

​2- संयुक्त 

​3- मिश्र 

अब आप भीइस चित्र के आधार पर कोई एक वाक्य बनाइए और रचना के आधार पर उसका भेद भी बताइए |

​1-वाक्य -------------------------------------

​2-वाक्य भेद -------------------------------

प्रश्न 1-सभी देश विश्व-शान्ति की बात करते हैं परन्तु अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे की बात पर सब चुप्पी साधे हुए हैं |

प्रश्न 2-तालिबानी आतकवादियों की नृशंसता के कारण काबुल में हिंसा का तांडव दिल दहलाने वाला है|

प्रश्न 3- अपने आप को महाशक्ति कहने वाले अमेरिका के भी दांव नहीं लग पा रहे हैं और वह वहाँ से भाग खड़ा हुआ है|

प्रश्न 4-यह सच है कि जिस देश का शासक संकट के समय देश छोड़कर भाग जाए ,उसकी जनता की दुर्दशा तो होनी तय ही है|

रचना के आधार पर वाक्य -भेद बताइए -

​प्रश्न 1- -----------

​प्रश्न 2-------------

​प्रश्न 3-------------

​प्रश्न 4-------------

Q.

रचना के आधार पर वाक्य के मुख्य भेद कितने होते हैं ?

answer choices

तीन 

दो 

चार 

पांच 

Q.

नीचे दिए गए वाक्यों में से विशेषण उपवाक्य वाला वाक्य चुनिए |

answer choices

अध्यापिका चाहती है कि बच्चे मेहनत करें |

उस बच्चे को देखो जो गाना गा  रहा है |

जहाँ-जहाँ हम गए, हमारा आदर सत्कार हुआ |

वह ऐसे खेल रही है जैसे बच्चे खेलते हैं |

Q.

मैं जानती थी कि  वह नहीं आएगी |

रचना के आधार पर इस वाक्य में - 'कि वह नहीं  आएगी ' कौनसा उपवाक्य -भेद है ?

answer choices

विशेषण उपवाक्य 

क्रिया-विशेषण उपवाक्य 

संज्ञा उपवाक्य 

सर्वनाम उपवाक्य 

Q.

सरल वाक्य का उदाहरण पहचानिए |

answer choices

बिजली गुल होने के कारण अँधेरा हो गया

बारिश आई और बिजली चली गई |

जैसे ही बारिश आई बिजली चली गई |

उसने बताया कि बिजली चली गई है |

Q.

उपवाक्य के निम्नलिखित  दो भेद होते हैं -

answer choices

1-प्रधान (मुख्य)उपवाक्य

2- आश्रित उपवाक्य 

1-संज्ञा उपवाक्य 

2- सर्वनाम उपवाक्य 

1-क्रिया उपवाक्य 

2- क्रिया-विशेषण उपवाक्य 

1- विशेषण उपवाक्य  

2- क्रिया-विशेषण उपवाक्य 

Q.

सौम्य ने कहा था कि वह बाजार जाएगा |

इस वाक्य में मुख्य उपंवाक्य है -

answer choices

सौम्य ने कहा था

कि वह बाजार जाएगा |

बाजार जाएगा |

सौम्य ने कहा था कि वह

Quizzes you may like
15 Qs
Muscular System
108 plays
10 Qs
Types of Muscle
2.0k plays
Science - 5th
10 Qs
Animal Tissues
486 plays
12 Qs
Skeletal System
43 plays
Other
13 Qs
Muscular System
93 plays
12 Qs
Muscles and Bones
134 plays
Science - 7th
14 Qs
Skeletal System
29 plays
Science - 6th
13 Qs
Skeletal System
70 plays
Why show ads?
Report Ad